Ad Code

Responsive Advertisement

Sad Story In Hindi/उसका इंतज़ार

 Sad Story In Hindi/उसका इंतज़ार

हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूं सब अच्छे होंगे। आज जो कहानी Sad Story In Hindi/ उसका इंतज़ार। मैं आप सबको बताने जा रहा हूं,वो कहानी  मेरे ही एक दोस्त की है जो मेरे साथ पढ़ाई करता था । हम दोनों स्कूल की पढ़ाई पूरी करके अलग अलग कॉलेज में चले गए। वहां से हम दोनों ने एक ऑनलाइन वर्क शुरू किया। राजेश एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से था। उसकी ज़िंदगी मेहनत और संघर्ष से भरी हुई थी। उसको एक लड़की से प्यार हो गया । हो भी क्यूं ना जब लड़की इतनी हंसमुख और खूबसूरत थी। लेकिन राजेश अब तक.....
Sad Story In Hindi/ उसका इंतज़ार


Sad Story In Hindi/ उसका इंतज़ार 

राजेश और मैं एक ऑनलाइन वर्क करते थे तो ऑनलाइन लोगों से बात करना उनको गाइड करना ये ही हमारा काम था। तो राजेश को सोशल मीडिया पर एक लड़की मिली। शुभांगी नाम की । एकदम खूबसूरत, हंसमुख चेहरे वाली । राजेश  शुरूआत में तो वर्क के बारे में बात की । लेकिन धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। 

प्यार का इज़हार :- 
काफ़ी समय हो वो दोनों एक दोस्ती के रिश्ते से बात करते और वर्क करते। लेकिन कहते है ना मोहब्बत कब हो जाए पता ही नहीं चलता। बस ऐसा ही राजेश और शुभांगी के साथ हुआ । शुभांगी को राजेश की सादगी बहुत पसंद आई । और राजेश तो उसकी खूबसूरती पर मोहित ही था। एक दिन दोनों ने एक दूसरे को परपोज किया। राजेश और शुभांगी दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे चैट्स, वीडियो कॉल बात करने लगे। लेकिन शुभांगी राजेश से बहुत दूर रहती थी तो मिल पाना मुश्किल था। 

बात करना बंद:-
उन दोनों के प्यार को काफ़ी समय हो गया था , लेकिन एक दिन शुभांगी की बात सुनकर राजेश के होश उड़ गए मानो सब कुछ रुक सा गया हो। शुभांगी कॉल पर राजेश से बात कर रही थी और बोली मेरे घर वाले मेरा रिश्ता कहीं और कर रहे क्या करूं मैं...? अगर मैंने आपके बारे में बता दिया तो मुझे जान से मार देंगे लेकिन मुझे आप से ही प्यार है और हमेशा रहेगा। मैं आपकी हूं और रहूंगी। मैं किसी और से शादी नहीं कर सकती।
राजेश भी अब क्या बोलता बस गुमसुम उसकी बातें सुनता रहा। जब शुभांगी ने ये बोला कि चलो मैं अब फोन रखती हूं नहीं तो भाई आ जाएगा अगर पता चल गया तो हंगामा खड़ा कर देगा। 
तब राजेश के मुंह से निकला अब हमारे प्यार का क्या होगा, जो सपने देखे थे दोनों ने उनका क्या होगा....
शुभांगी ने एक ही बात बोली कि आपको मेरे पर विश्वास है बोला हां बहुत है। तो बस मैं किसी और से शादी नहीं करूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। और आप भी अपने कैरियर पर ध्यान देना और हां अब इस नंबर पर कॉल मत करना भाई के पास फ़ोन होगा। उस दिन के बाद शुभांगी से बात नहीं हुई। और राजेश उदास गुमसुम रहने लगा लेकिन उसने बोला था अपने कैरियर पर ध्यान देना है तो उसका इंतज़ार करता और काम करने लग गया। 

एक दिन एक कॉल :- 
राजेश अपने घर था और मैं किसी काम से दिल्ली गया हुआ था । राजेश घर पर काम कर रहा था । शुभांगी से बात किए हुए लगभग 6/7 महीने हो गए थे। एक दिन राजेश के पास एक नए नंबर से कॉल आता है ये नंबर शुभांगी की एक दोस्त का था । तो राजेश ने कॉल उठाई और हैलो हाय किया बाद में बोली मैं शुभांगी की दोस्त हूं वो आप से बात करना चाहती है कल इसी टाइम मेरे फोन से वो बात करेगी। फ़िर क्या था राजेश का तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, लेकिन उसको ये नहीं पता था कि ये ख़ुशी थोड़ी देर के लिए ही थी क्योंकि जब कल उसने शुभांगी से बात कि तो वो रोने लग गया । शुभांगी ने राजेश को अपनी सारी आप बीती बतायी, और कहने लगी कि घर वाले उसको बहुत परेशान करते है सारा दिन खेत में काम करवाते है और टार्चर करते है । और जबरदस्ती मेरा रिश्ता कहीं और कर रहें लेकिन मैं किसी और से शादी नहीं करना चाहती। राजेश ने भागने का प्लान बनाया था लेकिन वो जानता था कि भागने में कोई फायदा नहीं दोनों के घर वालों की बेइज्ती होगी । इतने में बोली चलो मैं जा रही हूं आप अपना ध्यान रखना मेरी चिंता मत करना बस काम पर ध्यान देना । मैं आपकी हूं और आपकी ही रहूंगी। चाहे कुछ भी हो जाए। इतना कहते ही कॉल कट जाता है। राजेश बहुत देर तक सोच में डूबा रहा और सोचता रहा क्या करूं,वो कितनी तकलीफ़ में है और मैं कुछ नहीं कर पा रहा।

उसका इंतज़ार:- 
राजेश आज भी उसी सोच में रहता है कि वो कैसी होगी,ठीक तो होगी ना । जब भी हम दोनों  एक साथ बैठते है उसके बारे में बात करते है । दोस्तों राजेश सच में आज भी उसका इंतज़ार करता है। उसकी फ़ोटो देखता है। लेकिन अब कर भी क्या सकता है दोनों की आखिरी बार उसकी दोस्त के फ़ोन से बात हुई थी अब तक कॉल नहीं आया ना ही मैसेज। अब शुभांगी का इंतज़ार करने के अलावा कुछ और है ही नहीं उसके पास ...
वो कहते है ना अपनी मोहब्बत का इंतज़ार करना भी एक मोहब्बत है.....

कहानी का अंत:- 
दोनों अब भी एक दूसरे से मोहब्बत करते है।  अभी इस कहानी का अंत नहीं हुआ है, राजेश आज भी उसका इंतज़ार कर रहा है और शायद एक दिन राजेश को उसकी मोहब्बत मिल जाएगी। लेकिन हालात कुछ भी हो सकते है ,हो सकता है उसकी कहीं और शादी हो गई हो,या वो भी राजेश का आज इंतज़ार कर रही हो....

आप को क्या लगता है, दोनों मिल जाएंगे या उस लड़की की कहीं और शादी हो गई ? कॉमेंट में जरूर बताना...




ये कहानियां भी आपको पसंद आएगी 





Uploaded By 
wwwjazbaatiword.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ