Motivational Story In Hindi/ असफलता से सफलता तक
हैलो दोस्तों आज की इस सच्ची Motivational Story In Hindi/असफलता से सफलता तक कहानी को जब आप पढ़ोगे तो आपको एहसाह होगा कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए हालात चाहे कुछ भी हो और ये मायने नहीं रखता कि आपके पास अपने सपने पूरे करने के लिए आज कुछ है या नहीं बल्कि मायने ये रखता है कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए कितने पागल हो और कितनी मेहनत करते हो। ये कहानी एक रोशन नाम के लड़के की है जो अपने हालातों और ग़रीबी से लड़कर अपनी सफलता की ऊंचाइयों को छूता है.......
कहानी- Motivational Story In Hindi/ असफलता से सफलता तक :-
गांव के एक कस्बे के छोटे से घर में रोशन नाम का लड़का रहता था। वह अपने माता पिता के साथ रहता , उसकी एक बहन भी थी लेकिन वह किसी बीमारी के कारण इस दुनिया में नहीं रही। रोशन का परिवार बहुत ग़रीब था लेकिन रोशन बचपन से ही बड़े बड़े सपने देखा करता था । उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी । लेकिन रोशन के माता पिता ने उसको हमेशा मेहनत और ईमानदारी का महत्त्व सिखाया।
संघर्ष की शुरुआत
रोशन बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छा था। और मन लगा के पढ़ाई करता था , लेकिन आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण उसे कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उसके पास किताबें खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। लेकिन रोशन का पढ़ाई में मन था तो वह गांव की लाइब्रेरी से किताबें उधार लेकर पढ़ता। और अपने स्कूल की छुट्टी के बाद गांव में ही छोटे मोटे काम करता , ताकि अपनी पढ़ाई का खर्चा जुटा सके और अपनी पढ़ाई को जारी रख सके।
पहली असफलता
रोशन बड़ी मेहनत और मन लगा के पढ़ाई करता । एक दिन उसकी ये मेहनत रंग लाई और रोशन ने एक प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लिया, कॉलेज में जाने के बाद उसको और ज्यादा मेहनत की जरूरत थी । लेकिन जब रोशन ने कॉलेज में पहली बार परीक्षा दी,तो अच्छे अंक नहीं ला सका। और यह रोशन के लिए बहुत निराशाजनक था, उधर रोशन के आस पास के लोग उसको ताने देने लगे, कुछ तो यहां तक बोलने लगे कि वह आगे अब कुछ नहीं कर पाएगा। लेकिन रोशन बचपन से ही बड़े सपने देखता था तो उसने हार नहीं मानी।
मेहनत और लगन
रोशन ने अपनी उस असफलता से हार ना मान के उस से सीख ली और बड़ी लगन से दोगुनी मेहनत करने लगा । अपनी कमजोरियों को समझा और कहां ग़लती कर रहा हूं ये देखा और रोज़ाना कठिन अभ्यास करने लगा। धीरे धीरे उसकी पढ़ाई में सुधार आने लगा और उसके अंक भी बेहतर होने लगे।
सफलता की ओर कदम
रोशन की कड़ी मेहनत और ईमानदारी से लगातार प्रयास के कारण अपनी पढ़ाई अच्छे नंबरों से पूरी की । और एक प्रतिष्ठित कंपनी में ऊंचे पद पर नौकर पाई। वहां भी रोशन ने बड़ी मेहनत और लगन से काम किया । और कुछ ही वर्षों में वह अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ बन गया। और अपनी ख़ुद की कंपनी शुरू की ।
अब वो लोग भी रोशन की तारीफ़ करने लगे जो कभी उसकी असफलता का मज़ाक उड़ाते थे और उसको ताने देते थे । अब रोशन अपने सभी सपनों को हकीकत में पूरा होता देख बहुत खुश था और उसके माता पिता उस से भी ज्यादा खुश थे......
शिक्षा
रोशन की कहानी हमें सिखाती हैं कि असफलता मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उस असफलता से सीख लेकर एक नए शुरुआत करनी चाहिए। अगर हम रोशन की तरह मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें,तो कोई भी बाधा/हालात हमें सफ़ल होने से रोक नहीं सकती। और लोगों को की बातों पर ध्यान मत दो जो आपका मज़ाक उड़ाते है क्योंकि वो ही लोग आपके सफ़ल होने के बाद आपका आदर और तारीफ़ करने लगेंगे।
ये भी कहानियां भी आपको पसंद आएगी
Moral Story In Hindi/ हां मैं सांड हूं
Uploaded By:-
www jazbaatiword.com
0 टिप्पणियाँ