Romantic Story In Hindi / वो क्यूट सी लड़की
हां एक लड़की है जिसे मैं हमेशा खुश देखना चाहता हूं,उसको मुस्कुराता देख खुद के सारे ग़म भूल जाता हूं। उस से जब भी बात करता हूं तो ना जाने क्यूं मैं सब कुछ भूल जाता हूं और मानो बस वो ही मेरी सारी दुनिया है । जब मैंने उसको पहली बार देखा तो सच में यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी क्यूट सी लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। यार दोस्तों उसके बारे में जब भी कुछ लिखता हूं मेरे चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती हैं। आप इस Romantic Story In Hindi/ वो क्यूट सी लड़की,कहानी को पढ़ोगे तो आपके चेहरे पर पक्का एक मुस्कान आ जाएगी और आप भी अपने उस ख़ास इंसान को याद करोगे। हुआ कुछ यूं कि......![]() |
Romantic Story In Hindi/ वो क्यूट सी लड़की :-
मैं सारा दिन अपनी मस्ती में रहने वाला सीधा साधा सा लड़का ठहरा। मैंने तो सपने मे भी नहीं सोचा था कि मेरी भी क्यूट सी एक गर्लफ्रेंड होगी। दोस्तों मैं शुरू से बताना चाहता हूं उस क्यूट सी लड़की के बारे में....
ये कहानी उस दिन से शुरू होती हैं जब मैं एक शादी में गया था और अपनी ही मस्ती में मगन, डांस कर रहा था। वहीं उस शादी में एक लड़की आई हुई थी। शायद वो मेरे ही परिवार की रिश्तेदारी में थी। उसकी नजरें मुझ पर ही थी । लेकिन दोस्तों जब मैंने उसको देखा ना कसम से एकदम चांद सी , गोल चेहरा, काली गहरी आँखें और होठों पर हल्की गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी। अब आप खुद सोच सकते हो कितनी ख़ूबसूरत लग रही होगी वो। उसको देखने के बाद मैं वापिस अपनी मस्ती में डांस करने लगा । फ़िर थोड़ी देर बाद DJ बंद कर दिया, गीत वगैरा गाने लगे थे। तो मस्ती करने के लिए मैं भी बैठ गया। यार वो लड़की भी मेरे बगल में बैठी थी। मैंने वहां गीत गाने वाली औरतों के साथ मज़ाक करने लगा । तभी वो भी हंस पड़ी और बोली बड़ी मज़ाक करते हो आप , हाय उसकी आवाज़, मैं तो फ़िदा हो गया इतना सुनते ही। फिर मैं बोला जी बस हंसी मज़ाक कर लेते हैं एक ही तो जिंदगी है हंसते खेलते गुजार लेते हैं। फिर हम दोनों की बातें होने लगी...
लड़की:- आप डांस बहुत अच्छा करते हो !
मैं:- अरे नहीं,बस मस्ती मस्ती में
लड़की : - शरमाओ मत ,सच में आप बहुत अच्छा डांस करते हो ।
मैं:- थैंक यू जी इस कॉम्प्लीमेंट के लिए।
लड़की:- ओह इंग्लिश, मुझे तो इतनी इंग्लिश नहीं आती और हंस पड़ी।
मैं :- कोई नहीं, मैं सिखा देता हूं ।
लड़की:- अच्छा जी सच में
मैंने कहा हां जी बिलकुल।
बस फिर क्या था हम दोनों में दोस्ती हो गई और खूब सारी बातें की और खाना खा कर मैं छत पर सोने के लिए चला गया था। दोस्तो मैं तो उसी को ही याद कर रहा और सोच रहा था काश वो यहां मेरे पास होती तो कितनी बातें करते। इतने मैं एक आवाज़ आयी इजाज़त हो तो हम भी ऊपर आ जाएं। दिल को मानो सुकून सा मिल गया हो ये आवाज़ सुनकर क्योंकि ये उसी लड़की की आवाज थी।
मैंने बोला :- हां जी बिलकुल,आपका ही तो घर है आ सकते हो। ऊपर आकर बैठ गए खूब सारी बातें की।
बोलने लगी आप तो बड़े हैंडसम और रोमांटिक हो।
मैं :- अरे, इतनी भी मत फेंको, मैं आइना रोज़ देखता हूं।
लड़की :- अच्छा जी , आप ना मेरी नज़रों से देखो ।
मैं:- हां हां आपकी नजरें तो है ही इतनी कातिल।
लड़की:- शर्माकर, मुस्कराने लगी, ओह रहने दो जी ।
दोस्तों मैं तो उसकी मुस्कान देख के ही पागल सा हो गया था ।
उफ्फ उसकी वो मुस्कान। फिर मैं और वो इधर उधर की बातें करने लगे और सो गए।
सुबह हुई तो आवाज आयी उठ जाओ जी सुबह हो गई मैं एकदम उठा , मानो किसी सपने में खोया था और अभी अभी सपने से बाहर आया था ।
मैं उठकर उनको गुड मॉर्निंग बोला और राम राम किया।
उसने मज़ाक मज़ाक बोला क्या बात है रात में किसी ने सोने नहीं दिया क्या?
मैंने भी बोल दिया हां जी आपके ही ख़्वाब थे जो सोने नहीं दे रहे थे।
लड़की:- ओह अच्छा जी लाइन मार रहे हो मुझ पर।
मैं:- आप तो हो ही इतनी क्यूट कि बिना लाइन मारे रहा भी नहीं जाता।
लड़की:- ओह हो, और कुछ
मैं :- फ़िलहाल तो ख्वाबों में ही हो आप , पता नहीं हकीकत में लाने के लिए क्या करना पड़ेगा।
लड़की:- ओह इतना जल्दी , क्या बात है मोहब्बत हो गई है क्या ?
मैं:- जी बस कुछ ऐसा ही समझो।
लड़की:- शर्माकर नीचे चली गई। Romantic Story In Hindi इश्क़
मोहब्बत का इज़हार -
फिर उसी दिन उसने मुझे एक साइड में भुलाया और बोला एक बात बोलूं जी अगर बुरा ना मानो तो ...
मैंने कहा हां जी बिलकुल
वह बोली I Love U मुझे भी आप से मोहब्बत हो गई। मुझे तो यक़ीन ही नहीं हुआ और
मैं बोला मज़ाक कर रहे हो ना,तो बोली नहीं सच में, इतना बोल कर वो मेरे गले लग गयी।
मैं तो मानो जन्नत में पहुंच गया था , उसका वो गले लगना कितना सुकून भरा था मत पूछो। जब भी मैं इस पल को याद करता हूं, चेहरे पर एक मुस्कान और वो लड़की सामने आ जाती है ,मानो अभी गले लगने ही वाली है।
कुछ देर गले लगने बाद बोली अब तो यकीन हो गया तब मैने भी उसको Love you too बोल दिया।
लास्ट बार गले मिलना:-
हम दोनों ने शादी में खूब मस्ती की और बहुत सारी बातें की । फिर शादी के बाद दूसरे दिन वो जाने वाली थी तो बोली एक बार मुझे आप से गले मिलना है मैने कहा मुझे भी बस फिर क्या था , एक मौके की तलाश थी। और मौका मिला मुझे उस दिन रात को वो रात क्या बताऊं मैं अब ....
उस रात को दोनों एक दूसरे को गले लगा कर एक दूसरे को महसूस कर रहे थे। उफ्फ वो फीलिंग्स, देर रात तक बातें की और सो गए। अगले दिन वो अपने घर चली गई और मैं भी अपने घर आ गया। अब उस लड़की से कॉल और वीडियो कॉल पर बात हो जाती है। लेकिन अब जब भी मैं उस से बात करता हूं बहुत खुश हो जाता हूं और सारे ग़म भूल जाता हूं। उसको मैं हमेशा खुश देखना चाहता हूं, जब भी वीडियो कॉल पर बात होती है तो उन दिनों को याद करके दोनों बहुत हंसते है।
ये कहानी अभी भी continue.......... है
इनको पढ़ना ना भूले
कॉमेंट में बताना आपको कौनसी कहानी पढ़ना पसंद है।
Thanks By
Jazbaatiword
0 टिप्पणियाँ