Ad Code

Responsive Advertisement

Love Story In Hindi / गरीब का प्यार

Love Story In Hindi / गरीब का प्यार 

कहते हैं प्यार हो तो राधा कृष्ण, लैला मजनू, जैसा हो। लेकिन आज के इस समय में सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल है । लोग यहां अपनी हवस, जिस्म की भूख,या टाइम पास के लिए किसी से प्यार करने का दिखावा करते है । कुछ तो अपने सामने वाले इंसान में खुबसूरती, रंग रूप, पैसा सब देखते है और जब ये सब छूट जाता है तो उस इंसान को भी ठुकरा देते हैं। लेकिन एक दो इंसान ऐसे होते है जो इन सब रंग रूप, पैसा, खुबसूरती से नहीं एक दूसरे की रूह से प्यार करते है , दुख सुख में एक दूसरे का साथ देते है , एक दूसरे की कमियों को नहीं, उनकी अच्छाइयां देख कर उन से प्यार करते है......ऐसा ही कुछ इस ' Love Story In Hindi/गरीब का प्यार ' कहानी में हुआ है चलो आओ पढ़ते है|
कहानी :- एक अमीर लड़के को एक गरीब किसान की लड़की से प्यार हो गया था !!

Love Story In Hindi / गरीब का प्यार
Love Story In Hindi / गरीब का प्यार 

गरीब का प्यार :- 

हुआ कुछ यूं.....
अमीर लड़का अपनी छुट्टियों में एक गांव में घूमने गया, वहां उसने एक लड़की को देखा, लड़की देखने में सुंदर, हंसमुख और सुंदर होने के साथ साथ समझदार भी थी।
एक दिन जब उस अमीर लड़के ने उस लड़की को बताया कि " वह उस से बेहद प्यार करता हैं और शादी करके अपनी जीवनसाथी बनाना चाहता है " तो लड़की कुछ देर तक तो सोचती रही, फिर उसने जवाब दिया कि वह आप से शादी नहीं कर सकती। क्योंकि लड़की मन ही मन में सोच रही थी कि मैं तो एक गरीब परिवार से हूं।
इतना सुनकर लड़का थोड़ा उदास सा होकर वहां से चला जाता है , लेकिन उस गरीब लड़की से सच्ची मोहब्बत हो गई थी तो उस से रहा नहीं गया और उसको वो बात भी पता चल गई थी कि लड़की के मन में है वह गरीब परिवार से है तो ...
कुछ समय बाद वह अमीर लड़का उस लड़की के माता पिता से मिला और सारी बात बता दी। बाद में लड़की के माता पिता और वो लड़का उस लड़की को समझाने लगे , काफी देर तक समझाने के बाद वो लड़की मान जाती है और दोनो एक दूसरे से शादी कर लेते हैं। शादी के बाद वो अमीर लड़का उस लड़की से बहुत प्यार करता है, उसकी हर ज़िद को पूरा करता है उसका ध्यान रखता है, सच कहूं तो दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा चल रहा होता है....
समय बीतता गया और वहां के इलाक़े में चर्म रोग फैल गया था और इसकी चपेट में वो गरीब लड़की भी आ गई थी, मतलब उसकी लड़की को भी चर्म रोग हो गया था,और इस रोग की वजह से उसकी सुंदरता, खूबसूरती ढलने लगी , और धीरे धीरे पुरे बदन पर ये रोग फैलने लगा।
अब उस लड़की को चिंता और डर सताने लगा कि " कहीं मेरी खुबसूरती डलने की वजह से मेरा पति यानि वो अमीर लड़का मुझे छोड़ ना दे । " लेकिन लड़की अपने चर्म रोग को ठीक करने के लिए हर प्रयास कर रही थी। 
समय बीतता गया और उस लड़की की खूबसूरती भी कम होती होगी। वो कहते है ना भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था ,एक दिन वो लड़का अपने काम से बाहर शहर गया था और कुछ दिनों बाद वापिस आ रहा था तो बीच रास्ते में उसका गाड़ी से एक्सिडेंट हो गया और उसकी आंखो की रौशनी चली गई।
फिर इस घटना के कुछ महीनों बाद दोनों का जीवन वापिस पहले की तरह सामान्य और अच्छा चलने लगा....
लेकिन लड़की अपने चर्म रोग की वजह से दिन प्रतिदिन दुबली-पतली और कमजोर, बदसूरत होती गई। लेकिन लड़के के अंधे होने के कारण दोनों का जीवन बहुत अच्छा चलने लगा और दिखाई न देने की वजह से उस लड़की की बदसूरती नहीं दिखाई देती तो लड़का उस से पहले की तरह प्यार करता था।  
एक दिन लड़की बीमार हुई और ज्यादा कमज़ोर होने की वजह से उसकी मौत हो जाती हैं। लड़का अंदर से बहुत दुखी  और टूट जाता हैं। कुछ दिनों बाद अपने प्यार को खोने के दुख से परेशान होकर शहर छोड़कर जाने का सोचता है । तभी उसके एक पड़ोसी आदमी उसको सावतना देते हुए कहा कि "  अब तो अपनी पत्नी के बिना अकेले पड़ जायेंगे,वो आपका बहुत ध्यान रखती थी,अब तो आपको दिखाई भी नहीं देता आगे का जीवन  कैसे व्यतीत होगा। " 
उस अमीर लड़के ने पड़ोसी की बात सुनकर थोड़ी देर चुप रहा और गहरी सांस लेकर कहा कि " मैं कभी अंधा था ही नहीं, मैं तो इतने सालों तक अंधे होने का नाटक करता रहा ताकि मेरी पत्नी को ये न लगे कि उसकी खूबसूरती कम होने की वजह से और उसकी बीमारी की वजह से मैं उस से प्यार नहीं करता। इस लिए मैं उसके सामने इतने सालों तक अंधे बनने का नाटक करता रहा....
ये बात सुनकर उस पड़ोसी की आंखों में आंसू आ गए और उधर लड़का अपना सामान उठाया और चल पड़ता है...

यार इस लड़के ने जितना सच्चा प्यार निभाया है शायद ही कोई निभा पाए। वरना आज के समय में तो लोग जिस्म, हवस, टाइमपास के लिए किसी की फिलिंग्स के साथ खेल जाते हैं। सच कहूं तो आज के समय में केवल दिखावे का प्यार रह गया है , हकीकत में तो कुछ और ही होता है।

आप बताओ आपको ये कहानी कैसी लगी, मुझे तो बहुत पसंद आई कसम से लास्ट में रोना आ गया । अगर आपको भी ये कहानी बहुत अच्छी लगी और दिल को छु लिया तो अपने प्यार के साथ जरूर शेयर करना।



Uploaded By :-
www.jazbaatiword.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ