Ad Code

Responsive Advertisement

Motivational Story In Hindi - मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

Motivational Story In Hindi - मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी 

आज के इस ब्लॉग पर एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। आप सभी का तह दिल से शुक्रिया जो आपने हमें इतना प्यार और सपॉर्ट किया है। आज हम इस आर्टिकल में आप सभी के लिए Motivational Story In Hindi / मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी में कहानी लेकर आएं हैं।
एक गरीब आदमी को एक सेठ के यहां पेड़ काटने का काम मिला, पहले दिन उसने जोश जोश में 20 पेड़ काट दिए, लेकिन अगले दिन से मेहनत उतनी ही करता लेकिन पेड़ काटने की संख्या कम होने लगी।
अगर हम कोई अपना काम शुरू करते है या कोई मंज़िल पाने के लिए मेहनत करते है तो हमें उस काम से जुड़ी सभी बातें समझ लें तो हमें उस काम में सफ़लता मिलने की संभावनाएं काफ़ी हद तक बढ़ जाती है । उस मंजिल तक पहुंचने का रास्ता मिल जाता है। इस से जुड़ी एक कहानी बहुत ही प्रसिद्ध है । Motivational Story In Hindi / मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी 

Motivational Story In Hindi

 

जानिए ये कहानी...

 

कहानी:अधूरे ज्ञान की वजह से नहीं मिलती सफलता, शुरुआत में ही समझ लेनी चाहिए जरूरी बाते 

कहानी के अनुसार एक आदमी अपने गांव के लोगों के छोटे-छोटे काम करके किसी तरह अपना जीवनयापन करता था। उसके परिवार में कोई नहीं था। वह अकेला था, एक दिन गरीबी से तंग आकर उसने सोचा कि उसे बड़े शहर में जाना चाहिए, वहां ज्यादा काम मिलेगा और ज्यादा पैसा कमाने के मौके मिल सकते हैं। वह आदमी गांव के पास स्थित बड़े शहर में पहुंच गया।
गांव से निकलने के बाद जब वह शहर में पहुंचा, तब तक उसने कुछ खाया नहीं था। भूख की वजह से उसकी हालत बहुत खराब हो रही थी। उसने वहां के लोगों से खाने देने के लिए प्रार्थना की, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।भूख से बेहाल होकर वहीं रास्ते में ही बैठ गया। तभी एक सेठ की नजर उस आदमी पर पड़ी तो उसने उसे बुलाया। भूख से बेहाल देखकर सेठ को उस पर दया आई और खाना दिया।गरीब आदमी ने सेठ से कहा कि क्या आप मुझे कोई काम दे देंगे, मैं कड़ी मेहनत करूंगा, आपको शिकायत का कोई भी मौका नहीं मिलेगा। इतनी ईमानदारी और मेहनत से काम करुंगा।
 सेठ ने उसकी बातें सुनकर उसे अपने यहां काम पर रख लिया। वह सेठ लकड़ियों का व्यापार करता था। तो उसने उस आदमी से कहा कि जंगल में पेड़ काटने का काम है, तुम चाहो तो ये काम कर सकते हो। गरीब आदमी इस काम को करने के लिए तैयार हो गया।अगले दिन सेठ ने उस आदमी को नई कुल्हाड़ी दी और अपने बाग में उसे बता दिया कि कौन-कौन से पेड़ काटना है। गरीब आदमी की नौकरी का पहला दिन था, वह जोश में था। उसने दिनभर में 20 पेड़ काट दिए। उसका इतनी मेहनत और अच्छा काम देखकर सेठ खुश था। अगले दिन वह आदमी सिर्फ 11/12 पेड़ ही काट पाया। तीसरे दिन उसने और ज्यादा मेहनत की, लेकिन उस दिन वह सिर्फ 6/7 पेड़ ही काट सका। ये देखकर वह आदमी निराश हो गया। और सोचने लगा कि मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं फिर इतने ही पेड़ काट सका । उधर सेठ भी समझ गया कि वह आदमी अपने प्रदर्शन से दुखी है। Read This - Moral Story In Hindi
 तो सेठ उस आदमी के पास गया और उसने कहा कि तुम रोज सुबह पेड़ काटने से पहले कुल्हाड़ी की धार तेज करते हो या नहीं। उस आदमी ने कहा कि नहीं। मैने तो धार तेज नहीं की। तब सेठ बोला कि इसी वजह से तुम कम पेड़ काट पा रहे हो। अगर कुल्हाड़ी में धार ही नहीं होगी तो तुम्हारी पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी और तुम अच्छा काम नहीं कर पाओगे।उस गरीब आदमी को अपनी गलती समझ आ गई। कि बिना तेज धार किए कुल्हाड़ी ज्यादा पेड़ नहीं काट पायेगी और मेरी मेहनत भी बेकार जायेगी । अगले दिन उसने पेड़ काटने से पहले अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज की । और अब उसका प्रदर्शन सुधर गया और वह ज्यादा पेड़ काटने लगा। जैसे पहले दिन काट रहा था। और वो बहुत खुश हुआ और सेठ का धन्यवाद किया। वह आदमी अच्छी मेहनत और  ईमानदारी, लगन से काम करने लगा और अपने काम काअच्छा प्रदर्शन किया । सेठ भी उसके काम को देखकर बहुत खुश हुआ।

 

Moral / सिख:-  

इस कहानी से हम सब को यही सीखने को मिलता है कि किसी भी काम में सफ़लता हासिल करनी है तो सबसे पहले हमें उस काम से जुड़ी सभी बातें और जानकारी को समझ लेना चाहिए। तभी हम उस काम में सफ़लता हासिल कर सकते। और कहते है ना आधा अधूरा ज्ञान जहर के बराबर होता है। इस लिए उस काम के बारे में पूरी बाते जान/समझ लेना चाहिए।


उम्मीद करता हूँ कि आपको ये Motivational Story In Hindi की कहानी बहुत पसंद आयी होगी ,और इस कहानी से बहुत कुछ सिखने को मिला | ये कहानी आप अपने दोस्तों , चाहने वालों के सात शेयर कर सकते है | 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ