Story Of Model Malisha Kharwa /मलिशा खारवा की कहानी
हैलो दोस्तों नमस्कार उम्मीद करता हूं आप सभी अच्छे होंगे। Jazbaatiword.com लेकर आया है आपके लिए एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी।
ये कहानी एक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली मलिशा खरवा की है। आखिर सपने सच होते हैं अगर खुली आंखों और मेहनत और क़िस्मत साथ दे तो यकीनन पूरे होते हैं। इस कहानी में आप जानेंगे कि आखिर कैसे पूरा हुआ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली मलिषा खरवा का सपना.....
झुग्गी झोपड़ी से मॉडल बनने तक का सफ़र :-
दोस्तों कहते है ना हर सपना पूरा होता है अगर उसको सच्चे मन से देखा जाए और मेहनत की जाए तो। और एक बात आप सभी ने सुनी होगी कि किसी चीज़ को शिध्धत से चाहो तो पूरी कायनात उसको मिलाने में लग जाती है।
ऐसा ही कुछ हुआ बांद्रा की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली मलीशा खारवा के साथ...
14 वर्षीय मलीशा खारवा बांद्रा की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली थी। जहां ना लाइट थी और न ही पानी की अच्छी व्यवस्था थी। इनके पापा के पास भी कोई अच्छा रोज़गार नहीं था , बच्चों की पार्टियों में जोकर बनकर नाचते, एंटरटेनमेंट करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। मलिशा खारवा अपने परिवार में पहली लड़की थी स्कूल जाती थी। इसका बचपन से ही सपना था डांसर और मॉडल बनने का ।लेकिन घर के हालात कैसे है ये उसे अच्छी तरह पता था। फिर भी इसने अपना सपना नहीं छोड़ा साथ में पढ़ाई और साथ सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश।
लेकिन कहते हैं ना जब शिद्दत से किसी को चाहते हैं तो ऊपर वाला भी हमारा साथ देता है। इसी तरह मलीशा खारवा की जिंदगी में भी एक चमत्कार हुआ। जब हॉलीवुड अभिनेता ' रॉबर्ट हॉफमैन ' भारत आए थे।
मलिशा के सपनो को मिले पंख:-
सन् 2020 में हॉलीवुड अभिनेता 'रॉबर्ट हॉफमैन' अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के लिए भारत आए थे। एक दिन उनकी नज़र झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली मलिशा खारवा पर पड़ी। और उनको मलिशा का चेहरा इतना सुंदर लगा कि उन्होंने मलिशा के सपनों को हकीकत में बदलने का फैसला कर लिया। उनका कहना था कि झुग्गी झोपड़ी के लोगों के बीच खड़ी मलिशा का चेहरा देखकर कोई भी उसे पसंद कर सकता था।
बस फिर क्या था 'रॉबर्ट होफमैन' मलिशा के सपनों को हवा बनकर पंख देने का फैसला लिया और उसके घर वालों की सहमति लेकर मलिशा की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लग गए। देखते ही देखते उनके वीडियो वायरल होने लगे और लोग मलिशा की खूब तारीफ करने लगे। उनकी पसंद बनने लगी।
यहीं से मलिशा एक सेलिब्रिटी और मॉडल बन गई। हाल ही में उनको एक ब्यूटी ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया। आज इनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर करीब 466k फॉलोवर्स है। आज मलिशा को बड़ी बड़ी कंपनियां, मैग्जिन, सेलिब्रिटी स्टेज पर भुलाने के लिए लाइन मे लगे है।
मलिशा खारवा को स्लम प्रिंसेस ऑफ़ इंडिया कहा जाता है । और फैशन मैग्जिन के कवर पेज पर भी आई है।
इसे भी जरूर पढ़ें:- गलत व्यवहार का ज़ख्म
कभी एक टाइम ऐसा था कि लोगों मलिशा का नाम तक नहीं पता था, और आज हर किसी की पसंद बन हुई है। और लाखों लड़कियों की प्रेरणा बनी हुई हैं। लेकिन ये सफ़र इतना आसान नहीं था।
0 टिप्पणियाँ