Sad Story In Hindi / इत्तफाक से मिली अधूरी मोहब्बत
Jazbaatiword.com में आप सभी का स्वागत है।
Sad Story In Hindi में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी कहानी जो सच्चे प्यार पर सच्ची घटना से जुड़ी है । हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है प्यार का । जब हम किसी से प्यार करते है या पूरी दुनियां में हम एक शख़्स को चुनते है या पसंद आता तो उसके बाद तो पूरी दुनियां ही अलग सी लगने लगती है। लेकिन कहते है ना जिस इंसान से हम प्यार करते है और वो ही छोड़ कर चला जाए तो सबकुछ बर्बाद हो जाता है ,या वो इंसान मिल जाता है तो मानो जन्नत , सबकुछ मिल गया हो जिंदगी में ।
इत्तफाक से मिली अधूरी मोहब्बत कहानी:-
ऐसा ही कुछ इस कहानी ' इतफ़ाक से मिली अधूरी मोहब्बत ' में हुआ है। जब एक दोनों में एक इंसान दूर होता है तो सब कुछ बदल जाता है ,और वो ही इंसान अगर मिल जाता है तो सबकुछ मिल जाता है। चलो कहानी पूरी पढ़ते है.....
वो लड़का किसी काम से कहीं जा रहा था। स्टेशन पर बैठा अपनी ट्रैन का इंतजार कर रहा था।और अपने मोबाइल में व्यस्त था। कि उसकी बगल में कोई खूबसूरत सी एक औरत आकार बैठ गई। उस लड़के की औरत के चेहरे पर नज़र पड़ी तो वो दंग सा, एकदम ठिठक सा गया ये तो वही लग रही है जो मेरी जिंदगी हुआ करती थी।
उस औरत ने लड़के की तरफ देखा भी नहीं, अपने पल्लू से चेहरे का पसीना पोंछते हुए अपनी ट्रैन का टिकट देख रही थी। लड़के से रहा नहीं गया और
बोल पड़ा ' शुभांगी' ....??
अचानक किसी ने उस औरत का नाम लिया तो उसने अपनी बड़ी बड़ी, काली गहरी आंखे उस लड़के पर टिका दी और कुछ बोलना चाहती थी पर कुछ बोल ना सकी शायद उस लड़के को पहचाना नहीं होगा ।
फिर आंखों ही आंखों से पूछा कौन...??
लड़का:- अरे मैं राजेश हूं, नहीं पहचाना क्या...??
लड़की:- हां, पहचान लिया मगर ये क्या बाबाओ जैसी बड़ी बड़ी दाढ़ी, मूंछ रख रखी हैं..?
फिर लड़का बोला हां मैं बहुत बदल गया हूं, लेकिन तुम तो जरा भी नहीं बदली 13 साल बाद देख हूं। बीच में ही बात काटते हुए फिर बोला खैर छोड़ ये बता अकेली यहां क्या कर रही हो....??
तुम्हारा पति और बच्चें कहां है...??
वो लड़की थोड़ी उदास सी और चुप हो गई ,फिर जब दोबारा पूछा तो बोली बच्चे हुए ही नहीं और पति से शादी के 4 साल बाद ही तलाक हो गया था ,अब अकेली ही रहती हूं।
इतना बोलकर बीच में आंखों से आसूं पोछते हुए बोली मेरी छोड़ो तुम अपनी बताओ ...
तुम्हारी बीवी कैसी है..?
बच्चें कितने हैं...?
कहां रहते हो..?
तुमने तो मेरी शादी के बाद गांव ही छोड़ दिया..? ये सुनकर लड़का बोला तुम तो मिली नहीं इस लिए अभी तक शादी नहीं की, मां के साथ इसी शहर में रहता हूं। प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं। और रही बात गांव छोड़ने की तो मैने गांव नहीं छोड़ा था तेरे भाईयों ने गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। ये सब सुनकर लड़की की आंखों में आंसू आ गए ।
इतने में लड़की की ट्रैन आ जाती हैं और वो बात बीच में ही छोड़, वहां से उठकर जाने लगी। तभी पीछे से राजेश ने उस लड़की का हाथ पकड़ लिया और थोड़ी धीमी और दर्द आवाज़ में बोला ' सुनो ये ट्रेन मिस कर दो ना, अगली ट्रेन से चले जाना ' ।
वो वहीं खड़ी हो गई थोड़ी देर बाद में बिना पीछे मुड़े ही बोली ' थक गई हूं अकेले चलते चलते , हमेशा के लिए क्यों नहीं रोक लेते अपने पास....
इतना कहकर रोते रोते जोर से उस लड़के से लिपट गई। दोनों एक दूसरे को जोर से गले लगा कर रोने लगे......
ये कहानी जरूर पढ़ें :- पैसा और प्यार
..........
यार सच में जब हम किसी से सच्चा प्यार करते हैं और इंसान मिल जाता है तो मानो जिंदगी में सबकुछ मिल गया और वो इंसान इतना खुश होता जितनी पूरी जिंदगी में कभी खुश ना हुआ हो।
तभी कहते है ना
इश्क़ तेरा जादू भी कमाल का है, जिस पर चल जाता है वो निखरता भी कमाल का है ,और बिखरता भी कमाल का है।
एक शेयर अपने प्यार को
एक शेयर प्यार के लिए
एक शेयर अपनों के लिए।
Uploded By:-
www.jazbaatiword.com
0 टिप्पणियाँ