Best Good Morning Quotes
💓 .....🌄..... 💓
Good Morning Shayari
वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे।
उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।
💗🌄💗
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये प्रकृति का उपहार है।
ईश्वर को मत बताइए कि कितनी मुश्किलें हैं आपके पास मुश्किलों को ये बताइए कि ईश्वर हैं आपके साथ।
Great Morning
ये सुबह जितनी सुंदर है,उतना ही सुंदर आपका हर पल हो,जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,उससे भी ज़्यादा कल हों,इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग।
ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलको में बस खुशियो की झलक हो।
सुप्रभात
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया ।
ये सुबह जितनी सुंदर है,उतना ही सुंदर आपका हर पल हो,जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,उससे भी ज़्यादा कल हों,इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग।
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
शेयर करो, अपनो के साथ और सुबह को बनाओ खुशनुमा और मुस्कान भरी ।
Uploaded by:-
jazbaatiword.com
0 टिप्पणियाँ