Motivational Quotes In Hindi
हैलो दोस्तो नमस्कार
आप सभी का jazbaatiword.com के इस आर्टिकल पर स्वागत है। Motivational Quotes In Hindi से आपको एक पॉजिटिव पॉवर मिलेगी जो आपको अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करने में मदद करेगी।
Motivational Quotes In Hindi
परिस्थितियां सीधा हराती नहीं , वो पहले गिरती हैं,
फिर उठने का मौका देती हैं, फिर दोबारा गिराती है।
उसके बाद इतना कमज़ोर कर देती है,
कि हम ख़ुद ही लड़खड़ा कर गिर जाते है,
हिम्मत टूट जाती हैं, कुछ समझ नहीं आता ,
डर सिर में घर कर लेता हैं...
मन हारने को चाहता है, कोई साथ नज़र नहीं आता है..
ज़िंदगी अर्थहीन लगने लगती है,
भगवान तक से विश्वास उठने लगता है.....
बस हम हार स्वीकार करने जा ही रहे थे, मन में एक आवाज़ उठती हैं, चलो एक बार कोशिश कर लेते हैं, क्या पता तस्वीर अलग हो ?
और यही निर्णय हमारी जीत का
कारण बनता है।
- अनुराग तिवारी
-: सपने टूटेंगे एक बार नहीं,दो बार नहीं,कई बार... :-
एक बार नहीं, दो बार नहीं, कई बार...
लेकिन इतना सब होने के बाद भी ,
जिंदगी कभी ख़तम नहीं होगी ये बात भी तय है...
तो क्या करें ?
देखो फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है...
आपकी उम्र क्या है, और जीवन में कहां खड़े है...
यदि मन को मना सको और दूसरा सपना बुन सको,
तो जिंदगी कहीं से भी और कभी भी , दोबारा शुरू की जा सकती हैं...
बस दुनियां और परिस्थितियां जब बेचारा बनने की वजह दे तो बेचारा मत बनना।
`अनुराग तिवारी `
-: चल समेट खुद को,चल चल आगे बढ़ :-
कि उठ,खड़ा हो, ऐसे थोड़ी ना हार मान सकता है,
जब शुरू किया था, तब तो बड़ी बड़ी बातें करता था,
ये करूंगा, वो करूंगा, बहुत ऊंचाई तक जाऊंगा....
और अब ठोकर लगी तो मायूसी ओढ़े पड़ा हुआ है,
कहां गया वो जोश,वो हिम्मत,वो आग ?
चल समेट खुद को , चल चल आगे बढ़।
रुकने वालों में से नहीं है तूं ....
चल ना....
' अनुराग तिवारी '
इनको भी पढ़े 👇
आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल बहुत अच्छा लगा और आपको अपनी जिंदगी में फिर से शुरू करने की हिम्मत आई, कोई रास्ता मिला जो आपको कामयाबी की ओर लेके जाए।
आप इस आर्टिकल को अपने टीम के सदस्य, दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और ये आर्टिकल उनको जरूर शेयर करना जो अपनी जिंदगी में भटक गया हो , अपने लक्ष्य से हार मान ली हो, उनको आप एक power booster के रूप मे शेयर कर सकते हो।
Uploaded By :-
Jazbaatiword.com
0 टिप्पणियाँ