हिंदी लव शायरी/ Hindi Love Shayari
..........❤️........💗....... ❤️............
Love शायरी
हिंदी लव शायरी/ Hindi Love Shayari |
सीधा सा बंदा हूं,
ना चांद की चाहत रखता हूं, ना सितारों की फरमाइश रखता हूं,
हर जन्म में तूं मुझे मिले, बस इतनी सी ख्वाइश रखता हूं।
कि कितना अच्छा है मेरा महबूब,
तारीफ़ करूं भी तो कैसे ,
बताऊं तो लफ्ज़ कम पड़ जायेंगे
लिखूं तो शब्द।
Romantic Story In Hindi :- इश्क़
हर वक्त जिसको महसूस करूं,
वो एहसास हो तुम ,
मेरी नींद में आने वाला ख़्वाब हो तुम,
लोगो की होती होगी सोना बाबू,
मेरी तो जान हो तुम।
हिंदी लव शायरी/ Hindi Love Shayari
दिन भी होता है और रात भी होती है ,
मगर सच बताऊं तो दिल मेरा तभी लगता ,
जब तुम से बात होती है।
तेरी दी हर चीज मुझे अच्छी लगती हैं,
अब चाहें तूं मुझे गम दे या खुशी।
यह भी पढ़े ❤️
Uploaded By
jazbaatiword.com
0 टिप्पणियाँ