हिंदी कहानी:- उसका मेरे लिए सरप्राइज़ गिफ्ट/Uska Mere Liye Surprise Gift
हैलो दोस्तों नमस्कार उम्मीद करता हूं आप सभी अच्छे होंगे। आप सभी का आज के इस ( उसका मेरे लिए सरप्राइज़ गिफ्ट ) ऑर्टिकल में स्वागत है, आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा।
उसका मेरे लिए सरप्राइज़ गिफ्ट
मैं एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं, मुझे एक लड़की से प्यार हुआ है। लेकिन हम दोनों एक दूसरे से बहुत दूर रहते हैं।
शायद आप उत्साहित हो रहे होंगे कि आखिर उस लड़की का मेरे लिए सरप्राइज़ गिफ्ट क्या था......
तो सुनो...
मैं ना नाईट ड्यूटी कर रहा था उसका फोन आया मेरे पास और बोली मुझे तेरी बहुत याद आ रही है , मैने भी बोला कि मुझे कब नहीं आती है तेरी याद ।
कहती हैं अच्छा ठीक है अपनी लोकेशन भेजो मुझे देखना है हमारे बीच में कितनी दूरी है, और दोस्तों ये काम ना उसका रोज का है । अगर वो मेरे 10-15 किलोमीटर भी पास आ जाती है तो उसको लगता था कि अब हमारे बीच दूरियां कम हो रही है।
तो मैंने भी ज्यादा कुछ सोचा नहीं और उसको मेरी लाइव लोकेशन भेज दी और वैसे भी मैने आपको पहले बताया है ना कि हम एक दूसरे से बहुत दूर रहते हैं लगभग 800/900 किलोमीटर दूर।
फिर जब मैने उसको लाइव लोकेशन भेज दी और उसके बाद थोड़ी बहुत हमने वीडियो कॉल की और बाद मैं अपना काम करने लग गया । सुबह 7:00 बजे मेरी नाईट ड्यूटी पूरी हुई ।
और उसका मैसेज आता है चाय- वाय पी आपने, मैने कहा हां मैने चाय वाय पी ली है और अब मैं निकलता हूं। लगभग 8:00 / 8:30 बजे मैं बस में था फिर इसका मैसेज आता है यार मुझे तुम्हारी याद आ रही है अपनी लाइव लोकेशन भेजो ना मुझे देखना है हम दोनो में कितना डिस्टेंस है।
तब मुझे थोड़ा गुस्सा आया और मैने कहा यार पागल है क्या , फिर मैने कहा चल छोड़ यार भेज दी मैने लोकेशन देख ले।
मैं एक बस स्टॉप पर आकर अपनी बस एक्सचेंज करता हूं , वहीं से दूसरी बस लेता हूं लगभग 9:00 / 9:15 बजे मैने बस एक्सचेंज करी।
मैं विंडो सीट पर बैठा हुआ था कि इसका कॉल आता है और बोलती है कहां हो मैने कहा मैं बस में हूं, बोली अभी तक रूम पर नहीं पहुंचे ।
मैने कहा अभी कहां, अभी तो बस में बैठा हूं अभी तो टाइम लगेगा आधा घंटा और कहती है काश आप मेरे पास होते और मेरे दिन की शुरुआत आप से होती और कहती हैं अगर आप मेरे सामने होते ना तो मैं आपको गले लगा लेती ।
मैने कहा मैं कौनसा तुझे छोड़ देता, तुम मेरे सामने होती तो मैं तुझे गले लगा लेता। कहती हैं चल ठीक है राइट देखो खिड़की के बाहर लगा लो गले। मैने कहा क्यों मज़ाक कर रही है ।
जब मैने बाहर देखा तो मैं हिल गया , वो बाहर खड़ी हुई थी । मुझे लगा ये ही है या कोई और है इसको देख रहा हूं ध्यान से और ये मुझसे बोल रही है कब उतरोगे बस से जब बस चली जायेगी फिर
यार मैं 15-20 सेकेंड तो शौक हो गया ।
फिर मुझे बाद में पता चला कि इसने फ्लाइट की टिकट बुक की हुई थी । क्यों मेरे से बार बार लाइव लोकेशन मांग रही थी । यारों उसने मुझे ऐसा सरप्राइज दिया ना मैं हिल गया । कह रही है अब आओ लगाओ गले मुझे , यार कसम से लड़की ना पागल है ।
कैसे ना करूं इससे प्यार जान है तूं मेरी । 14/15000 खर्च करती हैं फ्लाइट में वो भी मुझ से मिलने के लिए टूटा हुआ फोन चला रही है लेकिन नया फोन नही लेती हैं।
तूं ना इतना प्यार मत कर, तूं ना सच में पागल कर देगी। मैने कहा ऐसे सरप्राइज़ दे दे के ना तूं किसी दिन मुझे मारेगी।
सच में यार बंदे वर्ड्स पर प्यार नज़र नहीं आता , उसकी हरकतों में, उसके एकशंस में नज़र आता है।
तो ये था उसका मेरे लिए सरप्राइज़ गिफ्ट जिसको मैं लाइफटाइम नहीं भूल सकता। मैं ऊपर वाले से यही प्रार्थना करता हूं आप सभी को भी कोई दिखावा या नाम का प्यार करने वाला नहीं बल्कि शिद्दत से प्यार करने वाला कोई शख्स मिले।
क्लिक करो
Continue......
उम्मीद करता हूं आपको ये कहानी बहुत पसंद आई होगी, आप इस कहानी को अपने चाहने वाले के साथ , दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। क्या पता मेरी इस कहानी को पढ़ने के बाद आपको भी कोई सरप्राइज़ गिफ्ट दे दे।
क्या आपको भी ऐसा कोई सरप्राइज़ गिफ्ट मिला है कॉमेंट करके बताएं।
0 टिप्पणियाँ